बड़ानया : युवक को रोड पर आग की लपटों से घिरा देखकर परिजनों ने दौड़कर आग बुझाई. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि आग लगाने से वह 25 प्रतिशत झुलस गया है. आत्मदाह से पहले जहर खाने से हालत गंभीर होने के कारण इलाज चल रहा है. सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि बड़ानया गांव निवासी भोजराम का सब्जी का बड़ा कारोबार है. करीब एक साल पहले उसकी शादी उनियारा की रहने वाली अंतिमा से हुई थी. दंपती का दो महीने का बच्चा है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में परिवारिक कलह होती रहती है. छह दिन पहले ही पीहर से पत्नी लौटी थी. गुरुवार रात को पति-पत्नी में विवाद हो गया. पत्नी को उसने साथ रहने को कहा, लेकिन पत्नी का कहना था कि मैं साथ नहीं रहना चाहती. इसी बात को लेकर विवाद ओर बढ़ गया. दोनों में कहासुनी हुई तो परिवार भी उन्हें समझाने लगा. इस दौरान दो बार चुपचाप उसने चूहे मारने की दवा भी खाई, लेकिन जहर का असर नहीं हुआ. सुबह करीब पांच बजे घर के मेन गेट पर खड़े होकर उसने परिजनों से कहा दो बार जहर भी खाया, लेकिन वह भी नकली निकला. यह कहकर उसने आग लगा ली. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और पकड़कर आग बुझाई. परिजनों ने भोजराम को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
दो बार चूहे मारने की दवां खाई लेकिन वो भी नकली निकला. खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग