एप डाउनलोड करें

20 महीने बाद Crude Oil में सबसे बड़ी गिरावट, क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 28 Nov 2021 10:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली। कोविड 19 के नए वैरिएंट का असर दुनियाभर के ऑयल मार्केट में देखने को‍ मिला है। अप्रैल 2020 यानी 20 महीने के बाद क्रूड ऑयल की कीमत में एक‍ में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जहां डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली  है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 12 फीसदी तक टूट गए हैं। भारत का वायदा बाजार भी इससे अछूता नहीं है। सप्‍ताह के आख‍िरी कारोबारी दिन 12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जबकि स्‍थानीय स्‍तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई असर नहीं देखने को मिला है।

एक दिन में 9.5 डॉलर सस्‍ता हुआ ब्रेंट क्रूड

शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। एक दिन में दाम 9.5 डॉलर कम हो गए। ब्‍लूमबर्ग कमोडिटी इंडेक्‍स के अनुसार ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 11.55 फीसदी की गिरावट के साथ 72.72 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गए हैं। जबकि इसी महीने ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 86 डॉलर प्रत‍ि बैरल तक पहुंच गए थे। जानकारों की मानें तो आाने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

अमरीकी ऑयल 13 फीसदी टूटा

वहीं दूसरी ओर अमरीकी क्रूड ऑयल डब्‍ल्‍यूटीआई में 13.06 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को जब ग्‍लोबल मार्केट बंद हुई तो डब्‍ल्‍यूटीआई में 10.24 डॉलर की गिरावट के साथ 68.15 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गए हैं। जबकि इस महीने की शुरुआत में डब्‍ल्‍यूटीआई के दाम 84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए थे। जानकारों के अनुसार इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है।

भारत में भी 12 फीसदी की गिरावट

वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में भी करीब 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद क्रूड ऑयल में 676 रुपए प्रत‍ि बैरल की गिरावट के साथ 5186 रुपए प्रत‍ि बैरल पर बंद हुआ। शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमत में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। बीते एक महीनें में 1000 रुपए तक क्रूड ऑयल सस्‍ता हो चुका है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next