एप डाउनलोड करें

वैश्य महासम्मेलन की ओर से 30 नवं. को अहिल्यामाता गौशाला पर सेवा कार्य : वरिष्ठ समाजसेवी स्व. रमेशजी अग्रवाल के जन्मदिन पर जुटेंगे सभी वैश्य घटक

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Sun, 28 Nov 2021 03:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सूत्रधार और देश में सभी वैश्य घटकों को एक जाजम पर जमा करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल भाई साहब के 77वें जन्मदिन पर मंगलवार 30 नवम्बर 2021 को म.प्र. वैश्य महासम्मेलन की ओर से केशरबाग रोड स्थित अहिल्यामाता गौशाला पर उनकी स्मृति में विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे. संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी एवं गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी ने बताया कि स्व. रमेशजी अग्रवाल ने जीवन पर्यंत देश-विदेश के वैश्य बंधुओं को एक मंच पर संगठित किया, बल्कि परिचय सम्मेलनों के माध्यम से वैश्य समाज में एक क्रांतिकारी शुरुआत भी की. विदेशों में वैश्य महासम्मेलन की शाखाएं स्थापित करने से लेकर वैश्य समाज के प्रतिभावान बच्चों को आईएएस और आईपीएस जैसी परीक्षाओं के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. जीवन के अंतिम क्षणों तक उन्होंने वैश्य एकता को मजबूत बनाने की दिशा में  सार्थक प्रयास किए. यह उनका ही पुण्य प्रताप है कि आज देश के अधिकांश वैश्य घटक एक जाजम पर जमा होकर रोटी-बेटी के रिश्तों में भी बंध रहे हैं. ऐसे समर्पित समाजसेवी की स्मृति में उनके 77वें जन्मदिवस को वैश्य संगठनों द्वारा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में 30 नवम्बर को सुबह 10 बजे केशरबाग रोड स्थित अहिल्यामाता गौशाला पर शहर के सभी प्रमुख वैश्य घटकों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उनका चित्र पूजन कर गो सेवा के साथ ही जरुरतमंदों की मदद के लिए सेवा कार्य भी किए जाएंगे. इस अवसर पर शहर के अग्रवाल, जैन, माहेश्वरी, खंडेलवाल, चित्तोड़ा महाजन, नीमा, पोरवाल, मेड़तवाल, गहोई वैश्य, विजयवर्गीय सहित सभी प्रमुख वैश्य संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल होंगे.

अग्रवाल बंधु अधिक से अधिक रक्तदान करें :  बागडी ने शहर के सभी अग्रवाल एवं वैश्य बंधुओं से अपील की है क वे 30 नवम्बर को सुबह 9 बजे से प्रेस काम्प्लेक्स स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय परिसर पर स्व. रमेशजी अग्रवाल की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें. उनकी स्मृति में किया गया रक्तदान अनेक जरुरतमंद लोगों को नया जीवन देने वाला साबित होगा. ऐसे पुण्य कार्यों में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी रहा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next