एप डाउनलोड करें

Accident : 9वीं मंजिल से अचानक नीचे गिरा शख्स, हादसे के बाद हुआ ये चमत्कार

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 02 Feb 2022 11:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हादसे कभी भी बताकर नहीं आते, ये तो आप जानते ही होंगे. इसीलिए हम सभी को बेहद ही संभल कर रहने की जरूरत होती है. हालांकि कभी-कभार कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग न चाहते हुए भी हादसे का शिकार हो जाते हैं.

ऐसा ही एक भयानक हादसा अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ है, जहां एक शख्स ऊंची इमारत से सीधे नीचे एक कार पर आ गिरता है, लेकिन इसके बावजूद उसकी जान बच जाती है. एक 31 वर्षीय शख्स अचानक ऊंची इमारत की 9वीं मंजिल से नीचे गिर गया था और नीचे एक बीएमडब्लू कार खड़ी थी, जिसपर वह गिरा था. इसमें हैरानी की बात ये थी कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद वह चल-फिर पा रहा था.हादसे के बाद उसने बताया कि उसका हाथ फिसल गया था, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा. उसे काफी दर्द हो रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसकी हालत बाद में बेहद ही खराब हो गई

हालांकि थोड़ी ही देर में वहां एंबुलेंस भी आ गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसकी हालत बाद में बेहद ही खराब हो गई, क्योंकि उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी, उसका हाथ उखड़ गया था, लेकिन इसके बावजूद उसकी जान बच गई. पिछले 2 महीने से वह अस्पताल में ही भर्ती था, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुका है, उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.रिपोर्ट्स के मुताबिक,जब शख्स ऊपर से नीचे गिरा तो आसपास काफी लोग मौजूद थे।

उन्होंने जैसे ही कार का शीशा टूटने की आवाज सुनी, तुरंत वहां पहुंच गए. वह दर्द से कराह रहा था वह कह रहा था कि उसे मरना है. हालांकि भगवान की मर्जी कुछ और ही थी, तो उसकी जान बच गई।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next