पंजाब : पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के संकेत मिले इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के सत्ता में दोबारा वापसी करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है.
एग्जिट पोल के मुताबिक 51 से 61 सीट आ सकती है. कांग्रेस 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल 20 से 26 सीटें हासिल कर सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन से सात सीटें सकती हैं.
इंडिया टुडे- एक्सिस के बाद टाइम्स नाउ-वीटो ने भी पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत का दावा किया है. टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल के अनुसार, पंजाब में आप को 70 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस और अकाली दल में कड़ी टक्कर है. कांग्रेस को 22 और अकाली दल गठबंधन को 19 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बीजेपी गठबंधन को 5 और अन्य को 1 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है.