एप डाउनलोड करें

6 वर्षीय बेटे का गला घोंटकर हत्या, खुद भी पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर कर ली खुदकुशी

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 26 Feb 2025 01:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

डूंगरपुर. डूंगरपुर में मंगलवार को पिता ने अपने 6 वर्षीय बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पत्नी पीहर में नसबंदी का ऑपरेशन कराने गई थी। उसका ऑपरेशन होने के बाद पीहर में ही थी।

घर पर मौजूद बेटियां जब सुबह उठीं तो घर में धुआं देखकर चिल्लाने लगीं। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। चारपाई पर बेटे का शव पड़ा हुआ था और पिता आंगन में एक पेड़ से लटके हुए थे। कमरे में कपड़े जले हुए थे, जिनसे धुआं निकल रहा था।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाप-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि पिता ने बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। सदर थाना इलाके के मैताली गांव में हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।

पायल (10) और अटली (8) ने बताया- सुबह जब उनकी नींद खुली तो कमरे में धुआं देखकर डर गईं और चिल्लाने लगीं। कमरे में कपड़े जलाए हुए थे, जिनसे धुआं निकल रहा था। उनकी मां सात दिन पहले पीहर में नसबंदी का ऑपरेशन कराने गई थी और वहीं थी। पिता हाजा दो बेटियों और बेटे के साथ घर पर थे।

मृतक हाजा के पिता गौतम बरंडा ने पुलिस को बताया - घर में खाट पर पीयूष (6) का शव पड़ा मिला और आंगन में पेड़ से हाजा का शव लटका हुआ था। हाजा अहमदाबाद में मजदूरी करता था और 15 दिन पहले ही गांव आया था। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया।

सदर थानाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया- पीयूष के मुंह से झाग निकल रहा था और गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। हाजा बरंडा (42) ने पेड़ से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next