एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज नाथद्वारा द्वारा 14 मार्च को सामुहिक ढुंढोत्सव महोत्सव 2025 का आयोजन

नाथद्वारा Published by: नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल Updated Thu, 13 Mar 2025 12:01 PM
विज्ञापन
पालीवाल समाज नाथद्वारा द्वारा 14 मार्च को सामुहिक ढुंढोत्सव महोत्सव 2025 का आयोजन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा : श्री पालीवाल (44 श्रेणी) ब्राह्मण समाज, नाथद्वारा, राजसमंद-राजस्थान के अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल (44 श्रेणी) ब्राह्मण समाज, नाथद्वारा, के समस्त नागरिक बंधुओं को अवगत कराया गया है कि प्रतिवर्षोनुसार इस वर्ष भी ढुंढोत्सव 2025 का आयोजन सामूहिक रूप से कल दिनांक 14 मार्च 2025 शुक्रवार को शाम 7 : 00 बजे से पालीवाल समाज हवेली नाथद्वारा में आयोजित किया जा रहा हैं.

समाज की प्रबंध कार्यकारिणी समस्त समाजजनों से अनुरोध करती है, कि आपके आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित हैं. अधिक से अकि संख्या में सहपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाकर समाजहित में अपना अतुल्य सहयोग प्रदान करें. 

  • विशेष आग्रह : समाज के आदरणीय वरिष्ठजन से विन्रम निवेदन है कि आप सभी कार्यक्रम में पधारकर नन्हें, मुन्हें बालक/बालिकाओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें, आप आशीर्वाद प्रदान करेंगे तब ऐसा सुखद अनुभव हम सब महसुश कर कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लग जाएं. 
  • कार्यक्रम : दिनांक 14 मार्च 2025 शुक्रवार
  • समय : शाम 7 : 30 
  • स्थान : पालीवाल समाज हवेली, नाथद्वारा, राजसमंद, राजस्थान
  • सूचना : जो भी समाजजन अपने परिवार में नवागन्तुक शिशु की ढुंढ़ करवाना चाहते हैं, वो निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन के साथ रूपये 1100/-जमा कराने का कष्ट करें. आज्ञा से अध्यक्ष, श्री नरोत्तम लाल जोशी-संपर्क सूत्र (1) 9352711166, (2) 9414831938,(3)9799869821

पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next