नाथद्वारा : चौबीस श्रेणी पालीवाल समाज नाथद्वारा का शपथ ग्रहण समारोह. 4 सितंबर 2022 को होगा. समाज अध्यक्ष कवि गिरीश पालीवाल ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण के साथ वरिष्ठ जन सम्मान, भामाशाह सम्मान, समाजसेवी सम्मान के साथ विशेष अंक प्राप्त छात्र-छात्राओ का सम्मान किया जाएगा.
अयोजन में सर्वश्री विधान सभाध्यक्ष सांसद महोदया सुधाकर जी शास्त्री अधिकार. इन्द्र वदनजी गिरनारा, श्रीनाथजी के बड़े मुखियाजी, गायत्री शक्ति पीठ घनश्याम पालीवाल, पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल, सेवा समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल सहित बंबई, इंदौर और मेवाड के समाजसेवियों को आमंत्रित किया जा रहा है. समाज अध्यक्ष द्वारा समारोह की सुचारू व्यवस्था हेतु कार्यवाहक कोषाध्यक्ष युगल किशोर पालीवाल एवं कार्यवाहक महामंत्री गणेश पालीवाल को मनोनित किया गया हैं. उक्त जानकारी कार्यवाहक महामंत्री श्री गणेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.