एप डाउनलोड करें

मेवाड-पालीवाल, मेनारिया, नागदा ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के विभिन्न संगठनों की बैठक खमनोर में संपन्न

नाथद्वारा Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Sat, 17 Oct 2020 09:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खमनोर । (मनीष पालीवाल, मुकेश पालीवाल...) मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में विवाह योग्य युवक एवं युवतियो का 19 वां परिचय सम्मेलन आगामी 29 नवंबर 2020 को जिला प्रशासन उदयपुर की स्वीकृति से उदयपुर में होना प्रस्तावित है। इस संबंध में आज बैठक खमनोर में संपन्न हुई। परिचय सम्मेलन संयोजन समिति व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समिति की आगामी 29 नवबंर 2020 को 19 वां परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले विवाह योग्य युवक/युवतियो का परिचय सम्मेलन लेकर आज दिनांक 17 अक्टूबर 2020 शनिवार को श्री गोपाल पालीवाल के निज निवास ब्राह्मणो की तलाई, राम देव मंदिर के पास पंचायत समिति खमनोर तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान पर समिति की सर्वप्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री एचआर पालीवाल ने की। बैठक में विभिन्न ग्राम स्तर पर प्रतिनिधियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर समिति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। सलोदा, खमनोर एवं नाथुद्वारा से ग्राम प्रतिनिधियो एवं मातृशक्तियों ने भाग लिया। बैठक में विस्तार पूर्व चर्चा हुई जिसमें शासन की स्वीकृति उपरांत उदयपुर, मावली या खमनोर किसी एक क्षेत्र का चयन कर 19 वां परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में एचआर पालीवाल ने बताया कि बैठक में अभी तक 6 बायोडाटा परिचय सम्मेलन हेतु प्राप्त हुए। समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल (नाथद्वारा) ने 15 वरिष्ठ समाजजनों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। बैठक में जल पान की व्यवस्था समाजसेवी श्री गोपाल जी पालीवाल ने की। अगली बैठक नवरात्रि बाद नवंबर 2020 के प्रथम सप्ताह में चारभुजा मंदिर खमनोर में होगी। सामुहिक विवाह समिति द्वारा चलो गांव की ओर इन्हें भी लाभांवित करना है...अपने बच्चो की जल्दी गृहस्थी बसाना है, कि तर्ज पर प्रवासी मारवाडी जो अपनी रोजी-रोटी के लिये राजस्थान के बाहर मेहनत/मजदूरी कर रहे हैं। उनके बच्चो के लिए ग्राम स्तर पर मेवाड में रिश्ता कराने का संकल्प समिति सदस्यों ने लिया है, जिसको पूरा कराने का दायित्व आप सभी समाज बंधुओं का है। 

!! संपर्क संवाद : काम किया है...और काम कर रहे है...सत्य मेव जयते...!!

● श्री विष्णुशंकर पालीवाल : कार्यकारी अध्यक्ष-हिरण मगरी, सेक्टर 4 उदयपुर मोबाइल संवाद 7976289944 

● श्री रामचंद्र पालीवाल : प्रांतीय अध्यक्ष-कोठारिया रोड, लालबाग, नाथद्वारा मोबाइल संवाद 9414251975

● श्री ओमप्रकाश नंदवाना : अध्यक्ष-हिरण मगरी, सेक्टर 11 उदयपुर, मोबाइल संवाद 8003726775 से संपर्क कर सकते है। तथा आगामी बैठक में पुरे उदयपुर संभाग के जिले वाईज, संयोजक कमेटी के पदाधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की लिस्ट जारी की जावेगी। जिनसे आप सीधे संपर्क करके अपना आवेदन फ़ार्म जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 

● संस्थापक सचिव : श्री एच आर पालीवाल मोबाइल संवाद 9660983434

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next