नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्रीमती प्रिया दवे धर्मपत्नी श्री दीपेश दवे का कल दिनांक 7 जनवरी 2026 को आकस्किम निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 8 जनवरी 2026 को प्रातः 9ः00 बजे निज निवास तेलियों का तालाब, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मोक्षधाम जाएगी, जहां दाह संस्कार संपन्न होगा.
आप सर्वश्री किशन लाल दवे-श्रीमती नारायणी देवी की पौत्रवधु, श्री सत्यनारायण दवे-श्रीमती नीतू देवी की पुत्रवधु, श्री हरीश बागोरा-श्रीमती हेमलता बागोरा की सुपुत्री एंव अनिका दवे की पूज्यनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नानालाल जोशी एवं नरेन्द्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.