एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री गिरिराज दवे का निधन : अस्थि संचय शनिवार को

नाथद्वारा Published by: paliwalwani Updated Fri, 23 Feb 2024 12:56 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा : पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजसेवक श्री गिरिराज पिता ब्रह्मलीन श्री लक्ष्मी नारायण दवे निज निवास मोहनगढ़ निचला चौक, नाथद्वारा, जिला राजसमंद, राजस्थान का आकस्मिक निधन दिनांक 22 फरवरी 2024 गुरूवार को हो गया हैं. जिनका दाह संस्कार कल दिनांक 22 फरवरी 2024 गुरूवार को नाथद्वारा मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. 

आप सर्वश्री भगवती प्रसाद दवे. राकेश्वर दवे, राजेंद्र दवे के भाई एवं हर्षित दवे, पवित्रा दवे, पायल दवे के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री हर्षित दवे एवं श्री हेमंत दवे ने पालीवाल वाणी को दी.

  अस्थि संचय : श्री गिरिराज दवे का अस्थि संचय दिनांक 24 फरवरी 2024 शनिवार को प्रात : काल 7 : 30 बजे निज निवास से प्रस्थान कर नाथद्वारा मुक्तिधाम पर अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया हैं.

 ● पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next