नाथद्वारा.
श्रम कल्याण संगठन अजमेर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से लाईम स्टोन एंड डोलोमाईट माईन्स श्रमिक डिस्पेंसरी उपली ओडन द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना और ई श्रम कार्ड का शिविर रविवार को 10 बजे से 4 बजे तक मेट्रो होटल में आयोजित किया गया.
फार्मेसी ऑफिसर शंकर लाल सोडानी ने बताया कि डिस्पेंसरी के प्रभारी अधिकारी डॉ. कुलदीप चौबीसा के मार्गदर्शन में लगाये गये शिविर का शुभारंभ एडवोकेट नीरज शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक कलेक्टर ऋषि सुधांशु पांडे की अध्यक्षता, जनक सिंह देवड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया.
कार्यक्रम में 85 ई श्रम कार्ड, 55 पेंशन कार्ड बनाये गये. शिविर में एमटीएस अरविंद सिंह राणावत, सीएचसी समन्वयक नरेश सेन, दीपेश जोशी, गजेन्द्र सिंह डोडिया, गौरव जैन, मनीष सुथार, नंदलाल रेबारी, नरेन्द्र सिंह चौहान, चिराग सनाढ्य, पवन जोशी आदि ने सेवायें दी.