एप डाउनलोड करें

नाथद्वारा विधानसभा युवक कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

नाथद्वारा Published by: Devkrishan Paliwal Updated Thu, 20 Jul 2017 05:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा। राजस्थान की वसुन्धरा सरकार के द्वारा राज्य के किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा हैं तथा किसान आत्म हत्या कर रहा हैं, भुखे मर रहा हैं, कर्ज से डुब रहा हैं, जिसके विरोध में राज्यभर में प्रदेश युवक कांग्रेस के द्वारा किसानों के कर्ज माफी का आंदोलन व मांग तेजी से की जा रही हैं। इसी उद्ेश्य से जोधपुर में प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक चांदना के द्वारा संभाग स्तरीय किसानों के कर्ज माफी को लेकर पैदल मार्च में जिला प्रशासन के द्वारा ज्ञापन नहीं लेकर लाठी चार्ज करने व झुठे मुकदमा दर्ज करने प्रदेश अध्यक्ष समेत युवक कांग्रेसजन व किसानों को जेल में बंद करने तथा न्यायालय से जमानत पर रिहा होना पड़ा। इसके विरोध में नाथद्वारा विधानसभा युवक कांग्रेस के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन में सात सूत्री मांग पत्र तहसीलदार नाथद्वारा को दिया। युवक कांग्रेस अध्यक्ष नाथद्वारा श्री कोमल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि ज्ञापन में मुकदमें उठाने, लाठी चार्ज की व कृत्य की न्यायिक जांच करने, किसानों का कर्ज माफ करने, प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा आमजन के मध्य ज्ञापन लेने, व सरकारी रूपयों का बी.जे.पी पर खर्च नहीं करनें बल्कि आमजन व किसानों के लिये लोकहित में कार्य करने की मांग रखी।

युवक कांग्रेसजन सुबह 10 बजे उपखंड कार्यालय में एकत्रित हुए जहां राज्य सरकार व पुलिस की कार्यशैली के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता जोशीले नारे लगाते हुए ज्ञापन दिया। इस दौरान सर्वश्री युवक कांग्रेस अध्यक्ष नाथद्वारा कोमल पालीवाल, उपाध्यक्ष सज्जनसिंह, महासचिव चंद्रभानसिंह, दरीयावसिंह, प्रद्युम्न वैष्णव, रमेश गहलोत, जितेन्द्रसिंह, विष्वास प्रजापत, नाथद्वारा नगर महिला कंाग्रेस अध्यक्ष रेखा माली, पार्षद सुरेन्द्र सिंह, वरीष्ठ कांग्रेसी रामसिंह, दिनेश पारीख, मदनलाल टांक, अधिवक्ता सचिन सनाढ्य, अंकुर लखारा, संतोष सनाढ्य, महेश खंडेलवाल, ख्यालीलाल नागदा, भारत सिंह सौदा, संदीप शर्मा, संदीप सनाढ्य, फालगुन पुरोहित, यवुक कांग्रेसजन ब्रजराजसिंह बारहठ, मुकेश जोशी, देवीलाल गमेती, ग्रामीण क्षेत्र से आये हेमराज गुर्जर, ईष्वर जाट, धनराज लोहार, तथा चंद्रप्रकाश वसीटा, मोहम्मद हनीफ, लोकेश, कैलाश, प्रकाश प्रजापत समेत कई युवक कांग्रेसजनों ने विरेाध दर्ज करवाया तथा मांग नहीं मांगे जाने पर भारी विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। तहसीलदार नाथद्वारा ने ज्ञापन को अविलंब ही राज्यपाल को प्रेषित कराने का आश्वासन दिया। युवक कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन की प्रति तहसीलदार नाथद्वारा, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा तथा जिला कलेक्टर राजसमंद को भी प्रेषित की।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवकिशन पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next