केसूली। माँ कृपा सेवा समिति ने पालीवाल वाणी को बताया कि तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान स्थित केसूली में खेड़ामाता प्रांगण में दो दिवसीय मेला एवं पाटोत्सव आज 30 अप्रैल 17 को रात्रि जागरण एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन आयोजित किया गया है, एक शाम माताजी के नाम की प्रस्तृति कमलेश मेनारिया एण्ड पार्टी, गवारड़ी की ओर से दी जाएगी। 1 मई 2017 सोमवार को माताजी की सुबह 7 बजे से विशाल शोभायात्रा एवं नवचण्डी हवन सुबह 7 बजे से एवं सुबह 11 बजे से ध्वजारोहण समारोह होगा। 2 मई को सुंदरकाण्ड पाठ एवं हवन पश्चात् दोपहर 12.15 बजे से महाप्रसादी रखी गई, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है।
रात्रि 9बजे एक शाम बालाजी के नाम भजन संध्या की प्रस्तृति आज की शाम बेड़ापार बालाजी के नाम से पियुष पालीवाल एण्ड पार्टी उनवास की ओर से होगी।
- 30 अप्रैल 17 को रात्रि जागरण एवं विशाल भजन संध्या
- 1 मई 2017 सोमवार को माताजी की सुबह 7 बजे से विशाल शोभायात्रा
- 1 मई 2017 सोमवार को 11 बजे से ध्वजारोहण समारोह
- 2 मई 2017 मंगलवार सुबह 6 बजे से सुंदरकांड एवं हवन यज्ञ
- दोपहर 12.15 से महाप्रसादी
- कमलेश मेनारिया एण्ड पार्टी, गवारड़ी की ओर से प्रस्तृति
- पियुष पालीवाल एण्ड पार्टी उनवास की ओर से प्रस्तृति
- कार्यक्रम स्थल:- केसूली, तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद राजस्थान
- संपर्क सूत्र‘- 09869162717, 09322940093, 09784294010, 09602181394
माताजी ओर बालाजी के आयोजन में आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है अपने इष्ट मित्रों सहित पधारकर दर्शन लाभ एवं महाप्रसादी का लुप्त उठाये।
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवकिशन पालीवाल
www.paliwalwani.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...