मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 16 वर्षीय छात्र ने अपनी मां के अकाउंट से दस लाख रुपये खाली कर दिए। यह रकम उसने गुपचुप PUBG खेलने के लिए उड़ा दिए। इस बात की भनक पिता को लगी तो उन्होंने उसे फटकार लगाई। डांट के डर से वह घर छोड़कर भाग गया। छात्र पिता की डांट से आवेश में आ गया। घर में छोड़े गए नोट में उसने लिखा- 'मैं वापस कभी नहीं आऊंगा'। अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि लड़के ने प्रतिबंधित खेल PUBG को खरीदने का एक तरीका निकाला था।
मंगलवार को लड़के के माता-पिता को 'अलविदा' नोट मिला तो वे घबरा गए। उन लोगों ने तुरंत एमआईडीसी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। माता-पिता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी ऐक्शन में आई और छात्र को ढूंढने में लग गई।
तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने लड़के के ठिकानों पर नजर रखी। इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम ने लड़के के लापता होने के एक दिन बाद बुधवार को अंधेरी (पूर्व) में महाकाली इलाके में उसका पता लगाया। पुलिस ने इस बात का ब्योरा देने से इनकार कर दिया कि 24 घंटे के अंतराल में लड़का कहां रहा। पुलिस ने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। किशोर मन अजीब होता है। उसे प्यार से वापस लाया गया।
छात्र को सौंपने से पहले पुलिस ने उसके माता-पिता को सलाह दी और उनकी काउंसलिंग की कि वह उसे कुछ न कहें। हालांकि मध्यमवर्गीय परिवार की जमा पूंजी पबजी में उड़ जाने के बाद परिवार बहुत दुखी है। पुलिस उपायुक्त ने कहा, 'हमने माता-पिता से कहा है कि वह बच्चे पर बहुत सारे सवालों का दबाव न डालें।'