नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे थे। इसी बीच वानखेड़े के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का घूस मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI) ने समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जिस जहाज से गिरफ्तार किया था, उस कोर्डेलिया जहाज के मालिकों से आर्यन को नहीं फंसाने के लिए समीर ने 25 करोड़ रुपये का घूस मांग था। इसके अलावा चार अन्य को भी घूस मांगने के मामले में नामजद किया गया है।
बता दें कि घूसखोरी के मामले में जांच एजेंसी समीर वानखेड़े के आवास पर छापेमारी भी की। मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर में 29 स्थानों पर तलाशी ली गई।
कहानी की शुरूआत 2 अक्टूबर, 2021 को होती है जब कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग के छापेमारी में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। उस समय के तत्कालीन NCB डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर नशीली दवाओं के कब्जे, खपत और तस्करी के आरोप लगाए गए थे। मामले में आर्यन को 22 दिन जेल में भी बिताने पड़ गए थे। हालांकि, मई 2022 में सबूतों में अभाव में NCB द्वारा उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।