एप डाउनलोड करें

राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल का मुंबई में पालीवाल समाज ने किया भव्य स्वागत

मुम्बई Published by: Kishan paliwal.M. Ajnabee Updated Sun, 09 Mar 2025 10:36 PM
विज्ञापन
राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल का मुंबई में पालीवाल समाज ने किया भव्य स्वागत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Kishan paliwal.M. Ajnabee

मुबंई. भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं पालीवाल समाज की आन-बान-शान की दौलत श्री जगदीश पालीवाल के मुंबई प्रवास के दौरान विक्रोली में पालीवाल समाज एवं मेवाड़ प्रवासी व्यापारी बंधुओं ने किया भव्य स्वागत. 

कुंभलगढ़ विधानसभा के भाजपा मीडिया संयोजक श्री किशन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजसमंद जिला राजसमंद, राजस्थान के श्री जगदीश पालीवाल का मुंबई प्रवास के दौरान मेवाड़ प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों ने शाल और ऊपरना पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. 

स्वागत समारोह के अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल ने मुंबई प्रवासी भाइयों व व्यापारियों से कहा कि हमेशा अपने कर्म भूमि की तरह ही जन्मभूमि पर भी स्नेह रहे और सदैव विकास के काम में अपनी मातृभूमि के लिए दिल खोलकर विकास का काम किया है. आपके द्वारा आज किए गए सम्मान का मैं ऋणी हूं और मेवाड़ में जब भी कोई काम की मेरी जरूरत होतो कहे, मैं आपके लिए 24 घंटा सेवा में उपलब्ध रहूंगा. 

इस दौरान शिवम इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर श्री नंदकिशोर पुरोहित (धायला) ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल के बुक भेट कर स्वागत सत्कार किया और कहा कि राजसमंद का पहला युवा जिलाध्यक्ष बनने का सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने पालीवाल समाज को दिया, उसका पालीवाल समाज तहेदिल से आभार प्रकट करता है और राजसमंद के विकास के साथ-साथ पालीवाल समाज को भी आगे बढ़ने का कार्य होगा. 

इस दौरान सर्वश्री लक्ष्मी डेरी के संचालक गणेश पालीवाल (ढेलाना), हीरालाल पालीवाल (नांदुडा आमेट,) पालीवाल ब्राह्मण समाज मुंबई के उपाध्यक्ष पूर्णशंकर जोशी (उथनोल), पालीवाल समाज 44 श्रेणी चोखला (आमेट) के अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल (ढेलाण/आमेट), प्रकाश पुरोहित (पिपली), राकेश बागोरा, सुरेश जोशी, श्रीनाथ मिल्क प्रोडक्ट मुंबई के संचालक जगदीश पालीवाल (आमेट), कालू बागोरा, कल्पेश जैन सहित पालीवाल समाज के बन्धु व मेवाड़ प्रवासी व्यापारी बंधु उपस्थित थे.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next