एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज सेवा समिति मुबंई का चतुर्थ स्नेह सम्मेलन 25 को मुंबई में

मुम्बई Published by: बाबूलाल बागोरा, महावीर व्यास Updated Mon, 22 Jan 2018 04:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुबंई (महा.)। पालीवाल 44 श्रेणी समाज सेवा समिति मुंबई का चतुर्थ वार्षिक स्नेह सम्मेलन 25 जनवरी को मिरा रोड़ (ईस्ट) मुबंई में आयोजन होेगा। पालीवाल 44 श्रेणी ब्राह्मण सेवा समिति मुंबई के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सम्मेलन की मुख्य अतिथि खमनोर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती शोभा पुरोहित व विशेष अतिथि बड़ा भाणुजा के उद्योगपति, भामाशाह श्री जमनालाल पालीवाल होंगे। मंत्री श्री नंदकिशोर पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल सम्मेलन में होनहार विद्यार्थियों, सीए, इंजिनियर, एडवोकेट एवं युवा प्रतिभाओं का बहुमान किया जाएगा। वहीं समाज की वार्षिक कार्य योजना पर भी विस्तार से विचार विमर्श होगा। कार्यक्रम मीरारोड के पुनमसागर काम्प्लेक्स स्थित मीरा लोन में आयोजित जा रहा हैं। पालीवाल 44 श्रेणी समाज सेवा समिति मुंबई का चतुर्थ वार्षिक स्नेह सम्मेलन को लेकर सर्वश्री उपाध्यक्ष पूर्णाशंकर जोशी, कोषाध्यक्ष हीरालाल पालीवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष हीरादेवी -रमेश दवे (बिनोल), मंत्री डिम्पल-तरुण पुरोहित (धायला), कोषाध्यक्ष किरण लक्ष्मीलाल जोशी (मंडावर) आदि की टीम तैयारियों में जुट गई है। समाज के युवा साथियो के राजस्थानी संस्कृति का भी आयोजन किया जाएगा। आप सभी पालीवाल बंधु सादर आमंत्रित है। पालीवाल 44 श्रेणी समाज सेवा समिति मुंबई का चतुर्थ वार्षिक स्नेह सम्मेलन को सफल बनाकर पालीवाल एकता संगठन का संदेश घर-घर पहुंचाएं।

होगे कई प्रतिभाशाली सम्मानित


पालीवाल 44 श्रेणी समाज सेवा समिति मुंबई उपाध्यक्ष पूर्णाशंकर जोशी, कृपाशंकर दवे ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस दौरान होनहार प्रतिभाओं का भी सम्मान होगा। साथ ही महिलाओं व छात्र-छात्राओं की नृत्य प्रतियोगिता भी हो रही है, इस दौरान नन्हें बच्चों के साथ समाज की महिला भी अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए समाज के श्री नंदलाल दवे ने भी खुब मेहनत कर रहे है, उनके साथ पालीवाल समाज के कई सहयोगी दिन-रात जूटे रहे। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। 25 जनवरी को मेंवाड़ की छवि को भूनाने मुंबई की पटल पर पालीवाल समाज निखरेगा ओर राजस्थानियों को मेंवाड की यादें ताजा करेगा।

पालीवाल वाणी ब्यूरो- बाबूलाल बागोरा, महावीर व्यास
पालीवाल वाणी की खबर रोेज अपडेट
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
Whatsapp no. 09039752406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next