मुंबई. (आशीष पालीवाल...) महाराष्ट्र में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना के मामलों रिकार्डतोड़ तेजी देखी जा रही है. जिससे सरकार जनता की काफी चिंता कर रही हैं, इसी के तहत महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्वि को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. आज दिनांक 4 अप्रैल 2021 रविवार को मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ठाकरे ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन पर जोर दिया, हालांकि मंत्रिमंडल ने इससे इनकार दिया. जिसके बाद फैसला लिया गया कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बात की पुष्टि की है. शुक्रवार रात आठ से सुबह सात बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा. फिल्मों की शूटिंग नहीं रोकी जाएगी, लेकिन थिएटर बंद रहेंगे. रात को सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं को शुरू रखा जाएगा. गार्डन और प्ले ग्राऊंड बंद रहेंगे. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में जिस तरह का निर्णय लिया गया है उसी पैटर्न पर कोई निर्णय लिया जा सकता है. वास्तविक निर्णय शीघ्र बताई जाएगी. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पूरे राज्य में दिनांक 5 अप्रैल 2021 सोमवार रात्रि 8 बजे से मानक संचालन प्रक्रिया लागू हो जाएगी. कहीं भी 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी होगी. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत रहेगी. निजी वाहनों में भी 50 प्रतिशत यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत होगी.
प्रदेश सरकार के मंत्री असलम शेख मे बैठक के बाद कहा कि थिएटर, रेस्ट्रॉन्ट, मॉल और बार पूरी तरह बंद रहेंगे. इसके साथ ही जिन फिल्मों और सीरियल की शूटिंग में ज्यादा आर्टिस्ट्स और कर्मचारियों की जरूरत होगी उन्हें शूटिंग्स को भी अनुमति नहीं मिलेगी. महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार इंडस्ट्री और प्रोडक्शन सेक्टर, सब्जी बाजार एसओपी के मुताबिक काम करेंगे. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट पर कामगारों को रहने की सुविधा दी जाएगी. थियेटर्स, ड्रामा थियेटर्स बंद रहेंगे और फिल्म और टेलीविजन शूटिंग जारी रहेंगी. महाराष्ट्र सरकार को राजनीतिक दलों की ओर से भी सहयोग मिल रहा हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-आशीष पालीवाल..✍️