महाराष्ट्र । पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती माधुरी पालीवाल (मोवाड़-महाराष्ट्र) ने सीएम श्री उद्वव ठाकरे ने शिवधन बांधकर शिवसेना में शामिल होने के लिए बधाई दी। इस मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री माननीय आदित्य ठाकरे, पर्यावरण, पर्यटन, राज्य सभा सांसद प्रियकाजी चतुर्वेदी और विधायक दुष्यंतजी चतुर्वेदी आदि भी मौजूद थे। माधुरी पालीवाल ने कहा कि आज से एक नई शुरूआत और एक नई मंजील तक का सफर तय करना है। हारी बाजी को कैसे जीता जाता है वो बाबा साहेब ठाकरे के आशीवाद से शिवसेना को बखुबी आता है। सीएम साहब ने मेरा आदर कर सम्मान किया वो में जिंदगी भर नहीं भूल सकती। में समस्त शिवसेना कार्यकताओं का आभार व्यक्त करते हुए सीएम साहब का धन्यवाद ज्ञापित करती हुं। आज से जय महाराष्ट्र जय भवानी...जय शिवाजी। श्रीमती माधुरी पालीवाल के पिता श्री ओमप्रकाश पालीवाल है और नागपुर जिले मोबाड़, महाराष्ठ्र के रहने वाले है। माधुरी कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल होकर समाजसेवा के प्रति लगनता से जरूरमंद परिवार के बीच पहुंचकर सेवा कर रही है। शिवसेना से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई। शिवसेना में शामिल होने पर कई वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत करने हेतु युवा पीड़ी का महत्वपूर्ण योगदान मिलता रहेगा। पालीवाल वाणी समुह की ओर से अनंत शुभकामनाएं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406