एप डाउनलोड करें

मंत्री पर स्याही फेंकने का मामला : 11 पुलिसकर्मी निलंबित

महाराष्ट्र Published by: Paliwalwani Updated Sun, 11 Dec 2022 02:47 PM
विज्ञापन
मंत्री पर स्याही फेंकने का मामला : 11 पुलिसकर्मी निलंबित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महाराष्ट्र : पुणे जिले के पिंपरी शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर स्याही फेंकने के मामले में रविवार को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में आठ कांस्टेबल और तीन पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर 2022 की शाम को पुणे जिले के पिंपरी शहर में एक कार्यक्रम में चंद्रकांत पाटील पर स्याही फेंकी गई थी. इसके बाद पुलिस ने तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था. मंत्री पाटील ने इन कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई न करने की अपील की थी. इसके बावजूद पिंपरी शहर पुलिस के आयुक्त ने इस घटना को गंभीरता से लिया और 11 दिसंबर 2022 को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

ये है मामला

दरअसल, पाटील ने पुणे में ही 9 दिसंबर 2022 को एक कार्यक्रम में कहा था कि हम सरकार पर निर्भर क्यों रहते हैं? कर्मवीर भाऊराव पाटील, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर और महात्मा फुले ने इस देश में स्कूल शुरू किए. सरकार ने स्कूल शुरू करते समय उन सभी को सब्सिडी नहीं दी. इन लोगों ने भीख मांगी. चंद्रकांत पाटील के इसी व्यक्तव्य के बाद पूरे राज्य में माहौल गरमा गया था. इसी व्यक्तव्य का विरोध करते हुए मनोज गरबाड़े व उसके दो साथियों ने चंद्रकांत पाटिल पर शनिवार शाम को स्याही फेंक दी थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next