एप डाउनलोड करें

मूसलाधार बारिश का रीवा में कहर, 20 से अधिक गांवों का टूटा संपर्क

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 01 Aug 2021 07:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रीवा। जिले में तेज बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है, विगत 3 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं, जिसके कारण अब बारिश के पानी से नदी और नाले उफान पर हैं तथा नदियों का पानी छोटे-छोटे गांवों तथा शहरों तक पहुंच रहा है, जिससे तकरीबन 20 गांव का संपर्क भी मुख्य सड़क से टूट चुका है, वहीं लोग अब अपने अपने घरों से बेघर होने लगे हैं. इसके अलावा तेज बारिश के चलते सोहागी पहाड़ में भूस्खलन की स्थिति तक निर्मित हो गई है. एक ओर बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति निर्मित हुई वहीं दूसरी ओर नदी और नाले उफान पर होने के चलते उफनाती पुल को पार करने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है.आपको बता दें कि जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते सतना जिले में स्थित बकिया बराज के 12 गेट को खोल दिए गए हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next