एप डाउनलोड करें

छह महीने की बच्ची को पिता ने डोनेट किया लीवर, मिलने पहुंचे CM

स्वास्थ्य Published by: Paliwalwani Updated Sun, 01 Aug 2021 07:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक छह महीने की बच्ची को उसके पिता ने लीवर डोनेट किया है। रायपुर स्थित श्री रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में लीवर का सफल प्रत्यारोपण हुआ है और छह माह की बच्ची ताक्षी को नई जिंदगी मिली है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद अस्पताल जाकर वहां परिजनों और डॉक्टरों से मुलाकात की है। डॉक्टरों ने सीएम को ताक्षी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने सीएम बघेल को बताया कि रायपुर निवासी लव सिन्हा की 6 माह की बच्ची ताक्षी बिलारी अग्रेसिया नामक लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। यह बीमारी बच्चों में जन्मजात होती है, जिसमें पित्त की नलियां ब्लॉक होने की वजह से पीलिया बढ़ता है और लीवर क्षतिग्रस्त होने लगता है। जिसके उपचार के लिए लीवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बच्ची के परिजन उसका इलाज करा पाने में असमर्थ थे।

सरकारी योजना से हुआ प्रत्यारोपण

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना’ की सहायता से नन्हीं ताक्षी का निःशुल्क और सफल ऑपरेशन संभव हो पाया। डॉक्टर ने बताया कि लीवर प्रत्यारोपण के लिए पिता लव सिन्हा ने अपने लीवर का एक हिस्सा दानकर बेटी को नवजीवन प्रदान किया है। वहीं, सीएम ने इस सफलता पर डॉक्टरों की पूरी टीम को बधाई दी है| लीवर प्रत्यारोपण में करीब नौ घंटे का वक्त लगा है। डॉक्टरों ने कहा कि अगर चार-छह महीने तक बच्ची का ऑपरेशन नहीं होता तो उसकी मौत हो सकती थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next