एप डाउनलोड करें

इंदौर में आज गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का भव्य पंद्रहवाँ अखिल भारतीय युवक-युवती सम्मेलन : श्री मनीष शर्मा

मध्य प्रदेश Published by: Pulkit Purohit-Vishal Purohit Updated Sun, 27 Dec 2020 02:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नीमच । गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन शासन की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज एक दिवसीय आयोजन आयोजित किया जा रहा है। आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 रविवार को सुबह 10 : 00 बजे से देवी अहिल्या की नगरी गौतम आश्रम,एरोड्रम रोड इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में देश भर से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियाँ अपना परिचय देंगे अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज युवक संघ के राष्ट्रीय सह मंत्री मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की यह सम्मेलन अखिल भारतीय स्तर पर होगा। जिसमें देश भर के विवाह योग्य युवक और युवतियाँ मंच पर अपना परिचय देंगे। साथ ही नीमच जिले के भी विवाह योग्य युवक- युवतियों ने इस सम्मेलन में अपना पंजीयन कराया है। युवक संघ के श्री मनीष शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया की यह सम्मेलन समाज के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की गरिमामय मौजूदगी में संपन्न होगा। सम्मेलन में प्रविष्टियां एव पंजीयन पूर्णता निशुल्क रखा गया है यह समाज का पंद्रहवाँ अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन हैं जो आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित होकर युवक-युवतियों के परिचय को और अधिक सहज बनाने में कारगर होगा ताकि अपना जीवनसाथी का चुनाव मन मुताबिक कर सके।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next