एप डाउनलोड करें

मोहल्ला छोड़ने की मिली धमकी...परेशान व्यक्ति ने लगाई अर्जी

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 13 Jul 2021 05:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पड़ोसियों की प्रताड़ना से परेशान व्यक्ति ने इस्लाम धर्म अपनाने की इजाजत मांगी है। सोमवार को पुलिस को दिए आवेदन में उसने परिवार के 25 लोगों के साथ धर्म बदलने की अनुमति देने की अर्जी लगाई है।

ग्वालियर के अजय शर्मा को डर है कि उसे एससी-एसटी एक्ट में फंसाया जा सकता है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आवेदन मिलने पर अजय को थाने बुलाकर इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि पड़ोसी परिवार के खिलाफ शिकायत करने के बाद से उसे लगातार धमकाया जा रहा है। हालांकि, बाद में उसने अपना आवेदन वापस ले लिया।

जानकारी के मुताबिक अजय ने मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के खिलाफ थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कलेक्टर को आवेजन भेजकर धर्म बदलने की इजाजत मांगी। उसने पड़ोसियों पर पैसों की वसूली और मोहल्ला छोड़ने के लिए धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं।

अजय का कहना है कि उसे एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह परिवार के साथ इस्लाम धर्म अपना लेगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next