एप डाउनलोड करें

ये नकली गांधी वोट के चक्कर में गांधी-गांधी के नाम पर वोट कबाड़ रहे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sat, 27 Apr 2024 08:49 PM
विज्ञापन
ये नकली गांधी वोट के चक्कर में गांधी-गांधी के नाम पर वोट कबाड़ रहे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रियंका, तुमने तो क्रिश्चियन से शादी की... तुम तो मंगलसूत्र भी नहीं पहनती...

गुना.

इन दिनों देश की राजनीति में मंगलसूत्र पर महाभारत छिड़ी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर अन्य नेता हर सभा, हर बयान में मंगलसूत्र का जिक्र कर रहे हैं. अब प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमला बोला है.

गुना जिले की बमोरी विधानसभा के म्याना गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि एक नादान बोल रही है कि मंगलसूत्र का मोदी से क्या लेना-देना. तुम्हारी शादी कहां हुई. तुम्हारी शादी तो क्रिश्चियन से हुई है. चलो, हमारे प्रधानमंत्री की तो शाही भी नहीं हुई, तुमने तो दुर्भाग्य से शादी की. नेहरू जी की आत्मा आंसू बहा रही होगी कि मेरे घर में कहां की पोती पैदा हो गई, जो शादी होने के बाद भी मंगलसूत्र तक नहीं पहनती. 

हमारे यहां तो बेटी विदा हो जाए, तो जो वहां का सरनेम होता है, वो लगा लेती है. लेकिन ये वोट के भूखे लोग सरनेम तक भूल रहे हैं. आज भी गांधी लगा रहे हैं. प्रियंका अब भी गांधी लगा रही. वो असली गांधी के बच्चे तो पता नहीं कहां होंगे, ये नकली गांधी वोट के चक्कर में गांधी-गांधी के नाम पर वोट कबाड़ रहे हैं..!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next