एप डाउनलोड करें

नई नवेली दुल्हन कमरे में बंद थी और पति ने उठा लिया खतरनाक कदम...दो दिन पहले हुई थी शादी

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 03 Dec 2021 09:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देवास : ना जाने किया सुझा और उठा लिया खतरनाक कदम....पत्नी अपने सपने देख ही रही थी और परिवार वालों से मिल भी सकी. लेकिन पति ने फांसी का फंदा लाकर आत्महत्या कर ली. इसकी वजह भी किसी को पता नहीं. जब जिंदगी जीना ही नहीं थी तो शादी का मंडल सजाया ही क्यों एक ऐसा ही मामला देवास में एक परिवार अभी नई बहू का अच्छी तरह स्वागत भी नहीं कर पाया था कि उसकी जिंदगी उजड़ गई. शादी के 2 दिन बाद ही पति ने फांसी लगा ली. उसका शव कमरे में लटका मिला. आत्महत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. पुलिस ने शव जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पत्नी ने बताया कि बाहर जाने से पहले वह उसे कमरे में बंद कर गया था. डीएसपी करण शर्मा ने बताया विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी मान में रहने वाले विजय पिता गणेश कुमावत की शादी 2 दिन पहले ग्राम रिंगनोद में रहने वाली मंजू के साथ ही हुई थी. दूल्हे ने दुल्हन को कमरे में बंद किया और पहली मंजिल पर चला गया.

  • सास को आवाज लगाकर बुलाया : जब काफी देर तक विजय नहीं लौटा तो दुल्हन ने अपनी सास को आवाज लगाकर बुलाया. दोनों विजय को ढूंढती हुई ऊपर वाले कमरे में पहुंचीं तो उनके होश उड़ गए. विजय फांसी पर लटक रहा था. परिजन उसे नीचे उतारकर उज्जैन जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमॉर्टम जारी है.
  • पहली बार मायके जाने वाली थी पत्नी : बताया जा रहा है 28 नवंबर 2021 को शादी और 29 नवंबर 2021 को रिसेप्शन था. मंजू को पहली बार ससुराल से मायके ले जाने के लिए उसके परिजन आने वाले थे. लेकिन, विजय कुमावत ने आत्मघाती कदम उठा लिया. डीएसपी करण शर्मा ने बताया कि विजयगंज मंडी के बरखेड़ी में रहने वाले विजय कुमावत ने सुसाइड कर लिया था. उसकी हम तस्दीक कर रहे हैं.
  • 2 दिन पहले ही उसकी शादी हुई : तथ्य यह सामने आए थे कि 2 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसके बाद उसने ऐसा कदम क्यों उठाया उसकी जांच की जा रही है. उसके मानसिक रोगी होने की बात कही जा रही है. अभी परिजन के बयान सामने नहीं आए हैं. जैसे ही बयान होंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे वह बताए जाएंगे. उनकी पत्नी से भी ज्यादा बात नहीं हो पाई है. उन्होंने केवल इतना बताया है कि उन्हें बंद करके वह चले गए थे, उसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next