एप डाउनलोड करें

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मुश्किल में : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Thu, 23 May 2024 04:10 PM
विज्ञापन
कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मुश्किल में :  कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सीहोर. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत की है. पार्टी का आरोप है कि पं. मिश्रा अपनी कथाओं के मंच से पार्टी विशेष का प्रचार कर रहे हैं. वे एक नेता का नाम लेकर लोकसभा चुनाव में उनके दल को वोट देने की अपील कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मुश्किल में फंस सकते हैं. उनके सनातनी समर्थक होने पर कांग्रेस ने उनको घेर लिया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने की मांग की है.

सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता पंकज शर्मा ने भारतीय चुनाव आयोग को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने इस आवेदन में चुनाव आयोग को लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा लोकसभा चुनाव के दौरान अपने धर्मिक आयोजनों में पार्टी विशेष के लिए वोट मांग रहे हैं. शर्मा ने मांग की है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक लगाई जाए.

पंकज शर्मा ने उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए. कांग्रेस ने तंज कसा कि बाबा ने खुद मतदान नहीं किया और मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं. उसका कहना है कि पंडित मिश्रा पार्टी विशेष के नेताओं को बुलाकर धर्म का राजनीतिकरण कर रहे हैं.

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की एक कथा महाराष्ट्र के परतवाड़ा में थी. उन्होंने इस धार्मिक आयोजन में सीधे-सीधे प्रधानमंत्री और बीजेपी का नाम लेकर उनके लिए वोट मांगे थे. कांग्रेस का कहना है कि यह चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है और संविधान विरोधी है.

गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा देशभर में कथाएं करते हैं. उनके मंच पर कई बार नेता भी होते हैं. पंडित मिश्रा मंच से सनातन धर्म का प्रचार भी करते हैं. उनकी शिव महापुराण कथा में लाखों लोग शामिल होते हैं. कुछ महीनों पहले पंडित प्रदीप मिश्रा को अंजान शख्स धमकियां भी दे रहा था. कोई उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा था. रोपी ने उन्हें धमकी भरे गुमनाम पत्र भी लिखे.

इसका खुलासा उस पत्र से हुआ था जो महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा ने गृह मंत्री को लिखा था. उसके जवाब में गृह मंत्रालय से जवाबी पत्र आया था. महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने पिछले साल दिसंबर में कथा के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा को आमंत्रित किया था. उसी वक्त ये घटना हुई थी. इस घटना को राणा ने गंभीरता से लिया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next