नई दिल्ली । भारत सरकार के नव नियुक्त उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पदभार ग्रहण करने के पश्चात तुरंत ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं, श्री सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए स्पाइस जेट की 8 नई उड़ानों को मंजूरी प्रदान की है, जिसका संचालन आगामी 16 जुलाई से प्रारंभ होगा।
उक्त उड़ानों के प्रारंभ होने के बाद रास्ट्रीय छितिज पर तेजी से मध्यप्रदेश के नागरिकों का संपर्क गुजरात और महाराष्ट्र के साथ बढ़ने के साथ पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल सकेगा।