एप डाउनलोड करें

सनातन धर्म प्रचारक रामायण रामलीला महोत्सव : कलाकारों का सम्मान

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 23 Jul 2023 01:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर :

  • आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सनातन धर्म का प्रचार करने निकले भारत का भ्रमण करते हुए संस्कारधानी जबलपुर मां नर्मदा की भूमि पर विद्यांचल धाम काशी उत्तर प्रदेश बनारस से पधारी पूरी टीम ने समुदायिक भवन रांझी बापू नगर जबलपुर में दिनांक 14 जुलाई 2023 शुक्रवार से लेकर लगातार चल रही रामकथा के कार्यक्रम दिनांक 24 जुलाई 2023 सोमवार तक चलेगी.

जबलपुर शहर रांझी क्षेत्र में पधारे सभी कलाकारों का राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन परिवार एवं रांझी व्यापारियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं मां नर्मदा की अद्भुत छवि भेंट कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया, रांझी व्यापारी अध्यक्ष कुलदीप सिंह लांबा, ललित पटेल, चंद्रकांत मिश्रा, प्रदीप लाला, राजेश सतनामी, सोनू जैन, संजू पटेल, गोविंद पांडे, देवेंद्र सोनी एवं बिट्टू सोनी आदि मौजूद रहे. इस मौके पर राम कथा के पदाधिकारियों ने भी सभी समाजसेवियों का तिलक लगाकर सम्मान किया. 

ललित पटेल ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हमारे जबलपुर की भूमि में सनातन धर्म का कार्यक्रम लगातार चलता रहता हैं. जिसमें भगवान श्रीराम जी, लक्ष्मण जी एवं बजरंगबली जी का तिलक एवं आरती करते हुए बाहर से आए सभी अतिथि कलाकारों का जबलपुर की भूमि में सम्मान करने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ. 

चंद्रकांत मिश्रा ने कहा भारत माता की गोद में अपना जीवन समर्पित करने वाले राम भक्त माननीय संजय भाटिया समाज सेवी जो लगातार सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हैं. और समाज एवं धर्म के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. ऐसे समाजसेवियों पर संस्कार धानी जबलपुरवासियों को गर्व होना चाहिए. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next