एप डाउनलोड करें

रेलवे विभाग ने भगवान बजरंग बली को नोटिस थमाया

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 13 Feb 2023 03:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 मुरैना :

स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 मुखी हनुमान जी का यह मंदिर मुरैना जिले में एक मात्र मंदिर है। लोगों ने कहा कि बजरंग बली के नाम से नोटिस जारी कर मंदिर पर चस्पा किए जाने से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। 

रेलवे विभाग ने भगवान बजरंग बली को नोटिस थमाया है। उन पर रेलवे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि 7 दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई की जाएगी। 

नोटिस जाने होने के बाद रेलवे ने सफाई 

बजरंग बली के नाम से नोटिस जाने होने के बाद रेलवे ने सफाई है। जिसमें इसे क्लेरिकल त्रुटि बताया है। मामले को लेकर रेलवे के पीआरओ मनोज कुमार का कहना क्लेरिकल त्रुटि के कारण बजरंग बली को नोटिस पहुंच गया है, जिसे हमने सुधार कर नया नोटिस मंदिर के पुजारी के नाम जारी कर दिया है।

जमीन पर बने मंदिर को हटाने के लिए नोटिस 

मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ का है। जहां रेलवे विभाग ने अपनी जमीन पर बने मंदिर को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। ये नोटिस बजरंग बली नाम से जारी किया गया है। 8 फरवरी को जारी ये नोटिस जमकर वायरल हो रहा है।

8 फरवरी 2023 को उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता ने ये नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि श्री बजरंग बली… आपको सूचित किया जाता है कि आपने सबलगढ़ के मध्य मकान बनाकर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर किया है। अत: आप इस नोटिस प्राप्ति के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके हर्ज और खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी।

2 दिन बाद जारी किया पुजारी के नाम नोटिस

बजरंग बली के नाम से नोटिस जारी करने का मामला सामने आने के बाद रेलवे ने पुराने नोटिस की जगह एक नया नोटिस 10 फरवरी को जारी किया है। जिसे हरिहर शर्मा पुजारी मंदिर बजरंग बली सबलगढ़ के नाम से जारी किया है। इसमें भी 7 दिन के अंदर जमीन खाली करवाने की बात लिखी गई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next