जबलपुर :
आज के वृक्षारोपण में संस्था के पदाधिकारीयों में वृक्षारोपण के प्रति खासा जज्बा था. सभी ने इस पुनीत कार्य को भारत माता कि जय वन्देमातरम के नारों के साथ-साथ अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर पौधारोपण किया. पौधरोपण के पूर्व एक मंचीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें पिछले कई वर्षों से संस्कारधानी में प्रति दिन पौधारोपण कर रहे कदम संस्था के संस्थापक योगेश गिनोरे को पर्यावरण संरक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया.
महासंघ के द्वारा पौधारोपण के लिए विशेष कार्य करने वाले सदस्यों को भी पर्यावरण मित्र के सम्मान से सम्मानित किया गया. इसी श्रंृखला में सर्व प्रथम रिंकू विज, पवन शर्मा, अरविंद नैय्यर, राकेश महाजन, दीपक लाला, धीरज सभरवाल, संजय भाटिया, संस्था अध्यक्ष इंद्रमोहन भाटिया, संस्था के पीआर ओ नितिन भाटिया ने बताया कि पौधरोपण के इस भव्य कार्यक्रम में संस्था के महत्वपूर्ण सदस्यों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. जिसमें प्रमुख रूप से क्रांति अरोरा, प्रदीप आहूजा, श्रवण मरवाहा, निखिल पाहवा, अतुल अरोरा, जोगेश भाटिया, संजीव विज, अजय चड्डा, देवेंद्र भाटिया, राकेश विग, संदीप बत्रा, सतीश वर्मा, अंकित ग्रोवर, अमन शर्मा, रोहित माटा, रजनीश खेतरपाल, संजय चड्डा, वरुण नैय्यर, सुरिंदर सिंह, सतीश बत्रा, दीनानाथ अरोरा, मनोज नारंग, प्रवेश खेड़ा, योगेश साहनी, रवीश अरोरा, चिराग भल्ला, एकता नैय्यर, अंजलि विग, विभा भाटिया, रोशनी भाटिया , वंदना आनंद ,सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.