भोपाल। एमपी में सीएम शिवराज विधानसभा चुनाव के पहले लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा दे सकते हैं। बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक मानी जाने वाली लाड़ली बहना योजना में अभी तक हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाते हैं। लेकिन पूर्वानुमान की घोषणा के अनुसार सीएम शिवराज इस साल रक्षा बंधन 2023 पर इसकी राशि बढ़ाकर 1250 कर सकते हैं।
आपको बता दें हर महीनें महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1 हजार रुपए दिए जाते हैं, लेकिन धीरे—धीरे इसकी राशि बढ़ाने की बात सीएम शिवराज पहले ही कर चुके थे। लेकिन अब जो ताजा अपडेट सामने आ रही है उसके अनुसार रक्षाबंधन पर सीएम इसकी राशि बढ़ाकर 1250 करके बहनों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। इस बात के संकेत उन्होंने गुरूवार को रीवा में आयोजित लाड़ली बहना कार्यक्रम में दिए हैं।
हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की राशि जारी की जाती है। इसी को लेकर गुरूवार को रीवा में लाड़ली बहना कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सीएम शिवराज ने एक क्लिस के माध्यम से बहनों के खाते थे इसकी राशि ट्रांसफर की थी। इस कार्यक्रम में सीएम ने सकेंत दिए थे कि वे रक्षाबंधन पर बहनों से बात करेंगे।