एप डाउनलोड करें

पांच बेटियों की मां को 24 साल से छोटे प्रेमी से हुआ प्यार : चौथी शादी से पहले

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani.com Updated Tue, 13 Jul 2021 01:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में प्रेम में पागल 5 बेटियों की मां एक के बाद एक नहीं पहले ही तीन शादी कर चुकी मां अब चौथी शादी 24 साल से कम प्रेमी से प्यार कर बैठी. पांच बेटियों की मां को अपने से 24 साल छोटे प्रेमी से अजीब प्यार हो गया. प्रेमी से शादी करने के लिए वह अपनी बेटियों तक का त्याग के लिए तैयार हो गई. तीन शादियां कर पहले ही कर चुकी महिला अब चौथी शादी रचाने की तैयारी कर रही थी लेकिन जब इस बात की भनक शादी शुदा बड़ी बेटी को हुई, तो वह अन्य बहनों के साथ पुलिस के पास पहुंच गई और मां को शादी करने से रोकने की गुहार लगाई. भिंड पुलिस कुछ समझ नहीं पाई की माजरा किया हैं. पांचों बेटियां अपनी मां की शादी रुकवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाने पहुंचीं. बताया गया कि महिला की उम्र 45 कर है और 24 साल छोटे प्रे​मी से शादी रश्म अदा करने करने जा रही है. बता दे. पांच बेटियों की मां अपनी दो बड़ी बेटियों की शादी करा चुकी है, जबकि तीन बेटियां अभी छोटी हैं. फिर भी ढलती उम्र में छोटे प्रेमी से शादी करना किसी के समझ में नहीं आ रहा हैं. इस वाकया को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा हैं. वही कई तरहा के चटुकारें भी सुनाई दे रहे हैं. लोग कहने लगे ढलती उम्र में भी और कितनी शादी करना बाकी हैं...!

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी महिला : विगत एक साल से महिला मिथुन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. मिथुन भी महिला और उसकी बेटियों का पूरा खर्च उठा रहा था. चौथी शादी के बारे में महिला का कहना है कि वह अपनी बेटियों को लेकर बहुत चिंचित हुं और उनकी सुरक्षा के लिए में अपनी मर्जी से चौथी शादी कर रही हुं और में अपनी बेटियों को घर के बाहर बैठने से रोकती और टोकती थी. और उन्हें अपनी मनमर्जी नहीं करने देती थी. महिला का कहना है कि वह अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ये शादी कर रही है. पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अपसी समझौता करा दिया वही मिथुन के माता-पिता को बुलाकर इस पूरे मामले से उन्हें भी अवगत करा दिया. डीएसपी पूनम थापा ने मामले में बताया कि लड़कियों ने शिकायत की थी, कि उनकी मां चौथी शादी करने जा रही हैं. इस लिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर दोनों पक्षों में फिलहाल समझौता कर दिया.   

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next