एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश : IAS ने अपने ही पिता को कर दिया खुद का कन्यादान करने से मना, जानें वजह

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 19 Dec 2021 07:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में 12 दिसंबर के दिन नरसिंहपुर निवासी 2018 बैच की आईएएस तपस्या परिहार की शादी आइएफएस गर्वित गंगवार के साथ हुई. अपने इस विवाहोत्सव के दौरान तपस्या ने सभी को हैरान कर देने वाला एक कदम उठाया. जब उनके पिता उनका कन्यादान करने पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता को रोक दिया. वह बोलीं कि मैं कोई दान की वस्तु नहीं हूँ, आपकी बेटी हूं पापा. उनके इस निर्णय की अब हर जगह प्रशंसा की जा रही है.

आईएएस तपस्या के इस विचार ने कुछ देर के लिए तो घराती व बराती सभी को अचरज में डाल दिया था. लेकिन सभी को जब इसका मर्म समझ में आया तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई.

ये घटना कुछ इस तरह घटी कि लगन के अंतिम चरण में जब पिता विश्वास परिहार कन्यादान करने की रस्म करने लगे तो बेटी तपस्या ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि -‘पापा मैं आपकी बेटी हूं और हमेशा रहूंगी.

मैं कोई दान की वस्तु नहीं हूँ.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जब दो परिवार एक हो रहे हैं, तो ऐसे में दान की कोई बात ही नहीं आनी चाहिए. बेटी की ये बात सुनकर उनके पिता भी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपनी बेटी को गले लगा लिया. ये नज़ारा इतना भावनात्मक था कि, वहां मौजूद हर किसी की आंखें छलक उठीं. ऐसे में दूल्हा बने गर्वित गंगवार ने भी अपनी भावी पत्नी की भावनाओं का सम्मान किया.

कन्यादान बेटियों को उनके अधिकारों से वंचित करने की रस्म है
आईएएस तपस्या के पिता विश्वास परिहार ने अपनी बेटी के इस कदम को समझते हुए कहा कि, कन्यादान जैसी रस्में समाज में पुरुष प्रधानता को स्थापित करने वाली हैं. इस तरह की रस्में अमूमन बेटियों का अधिकार उनके घर से छीन लेती हैं.

इसके साथ ही तपस्या का कहना है कि, शादी के बाद पति की उम्र बढ़ाने के लिए महिला को मंगलसूत्र, बिछिया पहनना पड़ता है, मांग भरनी पड़ती है. वही आईएएस तपस्या ने कहा कि, शादी के बाद सरनेम भी हमारा(लड़कियों का) ही बदलता है. उन्होंने कहा है कि ये सारी चीजें उन्हें शुरुआती जीवन से ही पसंद नहीं थीं. इसी वजह से उन्होंने अपना कन्यादान नहीं होने दिया.

तमिलनाडु कैडर से आए हैं गर्वित
आईएएस तपस्या बड़वानी जिले के सेंधवा में एसडीएम के पद पर सेवा दे रही हैं. वहीं आइएफएस गर्वित तमिलनाडु कैडर से मध्य प्रदेश आए हैं. शादी के बाद करेली के जोवा गांव में तपस्या परिहार के परिवार ने रिसेप्शन किया है. वहीं, शादी समारोह का आयोजन जोवा गांव में किया गया था.

कौन हैं आईएएस तपस्या परिहार
तपस्या 2018 बैच की आईएएस अधिकारी है. उनका जन्म नरसिंहपुर जिले के जोवा गांव में हुआ है. तपस्या परिहार ने स्कूली पढ़ाई नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है. इसके बाद पुणे स्थित इंडिया लॉ सोसाइटीज कॉलेज से उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी की है.

उनके पिता विश्वास परिहार किसान हैं. यूपीएससी की तैयारी के लिए तपस्या ने दिल्ली में रहकर ढाई साल तक तैयारी की थी. दूसरी कोशिश में उन्हें सफलता हाथ लगी है. वह इस समाज में समानता चाहती हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next