एप डाउनलोड करें

ज्योतिषाचार्य आचार्यश्री श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वरजी महाराज का देवलोक गमन-अग्नि संस्कार 4 जून को

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Thu, 03 Jun 2021 10:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. (जगदीश राठौर की रिपोर्ट) श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक ज्योतिषाचार्य वर्तमान गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य भगवंत श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब (आयु 62 वर्ष) का बुधवार की रात्रि 1ः44 बजे इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में दुखद देवलोक गमन हो गया. आचार्यश्री का श्री मोहनखेड़ा तीर्थ से जारी पत्र के अनुसार, विक्रम संवत 2078, ज्येष्ठ वदि 10, शुक्रवार, 4 जुन 2021 को दोपहर 12 बजकर 39 मिनिट, विजय मुहूर्त में धार जिले के राजगढ़ स्थित श्री मोहनखेड़ा तीर्थ भूमि पर अग्नि संस्कार के विधि-विधान संपन्न होंगे.

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का जावरा आचार्य श्री राजेंद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब की क्रियोधार भूमि है. सन 1985 में पीपली बाजार स्थित जैन मंदिर मैं आचार्य श्री हेमेंद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब की पाटगादी आरोहण के समय भी दिवंगत आचार्यश्री की गौरवमयी उपस्थिति रही. दिवंगत आचार्य श्री का जैन तीर्थ जावरा की दादावाड़ी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा. आचार्यश्री ऋषभ चंद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब के सानिध्य में चौपाटी स्थित श्री शंखेश्वर पारसनाथ जैन मंदिर का निर्माण एवं लोकार्पण हुआ. जावरा में ऐतिहासिक चातुर्मास के दौरान भी देश व प्रदेश की कई राजनीतिक हस्तियां जावरा आई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. गत 16 मई 2021 को दिवंगत आचार्यश्री ऋषभचंद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब ने अपने मुखारविंद से अनेक महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की थी जो पालीवाल वाणी इंदौर मैं लिंक खबर प्रकाशित हुई जिनमें 23 मई से कोविड-19 की वापसी की घोषणा की थी. जो वास्तव में सच साबित हुई. 

23 मई से कोरोना संक्रमण लौटना शुरू हो जाएगा-कोराना की तीसरी लहर अगले वर्ष भी देखने को मिलेगी : आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वर जी म. सा

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next