एप डाउनलोड करें

जोशी कोचिंग संस्थान द्वारा बसंत पंचमी पर गरिमामय पूर्ण आयोजन संपन्न

मध्य प्रदेश Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 18 Feb 2021 02:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धरमपुरी । (मनोज जोशी...) बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती देवी के जन्मोत्सव दिवस पर मंगलमय पूजन आराधना के साथ धरमपुरी जिला धार में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के जोशी कोचिंग संस्थान व्दारा नगर में पहली बार हुआ भव्य गरिमामय पूर्ण आयोजन संपन्न। जिसमें नगर के 700 से लेकर 800 छात्र/छात्राएं, पत्रकार बंधु, समाजसेवक, गणमान्य नागरिको ने सम्मिलित होकर विशाल चल समारोह की मंगलमय शोभा बढ़ाई। चल समारोह नगर भ्रमण करते हुए पुन : जोशी कोचिंग संस्थान पर पहुंचा। पूजन वंदन आराधना के पश्चात संस्थान के संचालक प्रबंधक सर्वश्री विपिन जोशी, चेतन जोशी, उज्जवल जोशी ने संस्थान की मेधावी 50 छात्र/छात्राओं को प्रतिक  स्मृति चिंह भेंट किये। जोशी कोचिंग संस्थान के संयोजक श्री नारायण जोशी ने बच्चों को मंगलमय शुभ कामना बधाई प्रेषित कर अतिथीयों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर तथा धामनोद के सेवानिवृत्त वरिष्ठ व्याख्याता तमाखुवाला परिवार के श्री फतेलाल जोशी (ग्राम. दड़वल) थे। जिनके करकमलों से पुरस्कार स्मृति चिन्ह भेंट किये। अपने उद्बोधन में श्री फतेहलाल जोशी ने छात्र/छात्राओं को यह संदेश दिया कि जीवन में कर्म की प्रधानता है, अर्थ ओर धर्म भी कर्मों से बल पाते हैं। रत्नों के तीन स्वरूप बताये, 1 क्रियामण कर्म  2 संचित कर्म और प्रारब्ध कर्म, 3 सत्कर्मेण सदा विजयेत, की भावना रखनी चाहिए। अन्त में महाप्रसादी हुई जो सतत छह घंटे सतत् चलती रही। रैली चल समारोह का सफल संचालन श्री उज्जवल जोशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री चेतन जोशी ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन श्री विपिन जोशी ने किया। उल्लेख है कि आप सभी जोशी तमखुवाला परिवार दड़वल का हैं, जिसकी शाखाएं आज अपना नाम रोशन करते हुए पालीवाल समाज को गौरवान्वित कर रही हैं। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मनोज जोशी (दड़वल) ने पालीवाल वाणी को दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next