होशंगाबाद जिले के ग्राम बज्जरबाड़ा में बेटा न होने से नाराज व्यक्ति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई की। महिला के साथ उसके देवर ने भी मारपीट की। 6 साल की बेटी को भी पिता और चाचा ने बेरहमी से पीटा। आरोपी की तीन बेटियां हैं। मां-बेटी ने बाबई थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने मारपीट करने वाले पिता और देवर पर केस दर्ज किया।
महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी बज्जरवाड़ा के एक व्यक्ति के साथ 12 साल पहले हुई। पति बेटे की चाह रखते हैं। मेरी 9 साल, 6 साल और 2 साल तीन बेटियां है। तीसरी बेटी के पैदा होने के बाद से ही पति का व्यवहार मुझसे बदल गया। पति की इच्छा थी कि एक बेटा पैदा हो, लेकिन बेटी का जन्म हो गया। पति अक्सर मुझे ताने देकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे। देवर भी मुझे बेटा पैदा न होने से मुझसे विवाद करते।
सोमवार दोपहर में भी इसी बात को लेकर पति और देवर ने मुझे लकड़ी से पीटा। बचाव में आई 6 साल की मासूम बेटी को भी पीटा। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने आकर मां-बेटी को बचाया। मारपीट में महिला के पीठ, पैर व बेटी के पीठ पर लकड़ी मारने से लाल निशान बने। थाना प्रभारी ने बताया महिला और उसकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान मिले। महिला की रिपोर्ट पर उसके पति व देवर के खिलाफ मारपीट, प्रताड़ित करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।