एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश में 18+ वालों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं हो सकेगा. NHM के आदेश और नई गाइडलाइन के तहत अब यह संभव नहीं

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 28 May 2021 01:14 PM
विज्ञापन
मध्य प्रदेश में 18+ वालों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं हो सकेगा. NHM के आदेश और नई गाइडलाइन के तहत अब यह संभव नहीं
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश में जानकारी के मुताबिक, सरकार के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आप आधार कार्ड या फिर दूसरे दस्तावेज के जरिए सेंटर पर जाकर सीधे टीकाकरण करवा सकेंगे। व्यवस्था 26 मई 2021 से शुरू की गई थी। हालांकि अब NHM के आदेश और नई गाइडलाइन के तहत अब यह संभव नहीं हो पा रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते इन दिनों वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश में 18+ वालों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं हो सकेगा. इसके लिए उन्हें प्री-बुकिंग ही करनी होगी. दरअसल, ऐसे में शाम 4 के बाद जो डोज बचेंगे, उनके लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। इसको लेकर सरकार के निर्देश के विपरीत नेशनल हेल्थ मिशन की प्रदेश डायरेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं. NHM की मध्य प्रदेश डायरेक्टर छवि भारद्वाज ने 18+ वालों के वैक्सीनेशन के लिए सभी CMHO को निर्दश जारी किए है. उन्होंने बताया है कि वैक्सीनेशन 100 फीसदी ऑनलाइन बुकिंग के जरिये ही होगा. इसके लिए लोगों को प्री-बुकिंग ही करानी होगी. अगर ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लोग वैक्सीनेशन के लिए सेंटर नहीं पहुंचंगे, तो ऐसी स्थिति में बचे हुए डोज के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. ये शाम 4 बजे के बाद होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next