एप डाउनलोड करें

पोते की मौत पर मातम मनाने आए लोगों पर दादा ने की अंधाधुध फायरिंग

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 14 Aug 2021 02:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

घटना ग्वालियर के उटीला इलाके के बंधोली गांव की है. खबर के अनुसार, गांव में रहने वाले परमाल सिंह परिहार का 12 साल का बेटा साहिल शुक्रवार शाम में भैंसों को चराने के लिए तालाब किनारे गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से साहिल तालाब में गिर गया. साहिल को डूबते देखकर उसके साथियों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते, साहिल की डूबने से मौत हो चुकी थी.

अस्पताल के बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर घर पहुंचे. इस दौरान आसपास रहने वाले लोग शोक मनाने के लिए घर पर इकट्ठा हो गए. इस बात से गुस्साए परमाल के पिता यानी कि मृत बच्चे के दादा उदय सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से लोगों पर फायरिंग कर दी. दरअसल उदय सिंह के परिवार का अपने पड़ोस के लोगों के साथ विवाद चल रहा था. ऐसे में उदय सिंह को लगा कि उसके पड़ोसी पोते की मौत पर मजे लेने आए हैं. बस इसी बात से नाराज उदय सिंह ने लोगों पर गोलियां चला दीं.

गोलियां लगने से 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज  चल रहा है. वहीं गोलियां चलते ही वहां भगदड़ मच गई और उदय सिंह वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल हालात नियंत्रण में है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next