घटना ग्वालियर के उटीला इलाके के बंधोली गांव की है. खबर के अनुसार, गांव में रहने वाले परमाल सिंह परिहार का 12 साल का बेटा साहिल शुक्रवार शाम में भैंसों को चराने के लिए तालाब किनारे गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से साहिल तालाब में गिर गया. साहिल को डूबते देखकर उसके साथियों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते, साहिल की डूबने से मौत हो चुकी थी.
अस्पताल के बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर घर पहुंचे. इस दौरान आसपास रहने वाले लोग शोक मनाने के लिए घर पर इकट्ठा हो गए. इस बात से गुस्साए परमाल के पिता यानी कि मृत बच्चे के दादा उदय सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से लोगों पर फायरिंग कर दी. दरअसल उदय सिंह के परिवार का अपने पड़ोस के लोगों के साथ विवाद चल रहा था. ऐसे में उदय सिंह को लगा कि उसके पड़ोसी पोते की मौत पर मजे लेने आए हैं. बस इसी बात से नाराज उदय सिंह ने लोगों पर गोलियां चला दीं.
गोलियां लगने से 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं गोलियां चलते ही वहां भगदड़ मच गई और उदय सिंह वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल हालात नियंत्रण में है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.