एप डाउनलोड करें

लाडली बहना योजना के शुभारंभ पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जताया आभार : बहनों को दी बधाई

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Mar 2023 06:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बुरहानपुर : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। जिस तरह  लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश में सामाजिक बदलाव का आधार बनी है, उसी तरह लाडली बहना योजना भी एक और सामाजिक परिवर्तन का सूत्रपात करेगी।

यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उपस्थितजनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का लाईन संबोधन देखा व सुना। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है,  साथ ही उन्होंने इस योजना से लाभान्वित होने वाली प्रदेश की करोड़ों बहनों को बधाई दी है।

इस अवसर पर दिलीप श्रॉफ, संभाजीराव सगरे, श्रीमती किरण रायकवाड़, आदित्य प्रजापति, मनोज टंडन, विनोद पाटिल, देवानंद पाटिल, गोविंद पाटिल, श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे, श्रीमती स्वाति महाजन, श्रीमती सुधा चौकसे एवं श्रीमती संध्या कदवाने सहित अन्य जनप्रतिनिधि व महिलाएं उपस्थित रही।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकारों का पूरा जोर महिलाओं तथा बालिकाओं की बेहतरी, उनके सशक्तीकरण तथा उनके लिए विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने पर रहा है। बेटियों के जन्म से लेकर उनके सुपोषण, शिक्षा, विवाह और आजीविका तक की चिंता प्रदेश की शिवराज सरकार को है और सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए यह काम कर रही है।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बालिकाओं के प्रति समाज के दृष्टिकोण में बदलाव लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत अब तक 43 लाख से अधिक बेटियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक मध्यप्रदेशवासी के लिए गर्व का विषय है कि इस योजना ने बेटियों के प्रति परिवार और समाज की सोच ही नहीं बदली, बल्कि यह एक बड़े सामाजिक बदलाव का माध्यम भी बन गई है। इस योजना ने प्रदेश में तेजी से असंतुलित हो रहे लिंगानुपात को थामा है और अब प्रदेश में प्रति एक हजार बालकों पर 956 बेटियां जन्म ले रही हैं, जो एक शुभ संकेत है।

श्रीमती चिटनिस ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश की करोड़ों बहनों को लाडली बहना योजना का जो उपहार दिया है, वह प्रदेश की वयस्क बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर अगले चरण के सामाजिक बदलावों का सूत्रपात करेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next