एप डाउनलोड करें

बेटी के अफेयर से नाराज थे पिता, बेटी ने दोस्त को बुलाकर उठाया ऐसा खौफनाक कदम...

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 16 Aug 2021 12:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश. ग्वालियर में 58 साल के एक शख्स की हत्या के आरोप में पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी सगी बेटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती के पिता उसके अफेयर से नाराज थे और इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए बेटी नहीं उनकी हत्या करवा दी. घटना ग्वालियर के थाटीपुर थानाक्षेत्र की है. टीआई आर.वी.एस विमल ने बताया कि '4-5 अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि तृप्ति नगर में रविदत्त दुबे नाम के एक शख्स को घर मे घुसकर किसी ने गोली मार दी है. घटना के समय घर पर रविदत्त, उनकी पत्नी, दोनों बेटियां और बेटा सब गहरी नींद में सो रहे थे और गोली चलने की आवाज़ से उठ गए. उठने पर देखा कि रविदत्त के पेट से खून निकल रहा है जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसपर पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. तफ्तीश की शुरुआत से ही पुलिस को जो बात सबसे ज्यादा संदिग्ध लग रही थी वो यह कि घर में रात को पहली मंजिल पर आकर कोई हत्या कर कैसे चला गया?

ऐसे खुला हत्या का राज़

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाए तो शक की सूई मृतक की छोटी बेटी पर गई क्योंकि उसके मोबाइल नंबर से बीते करीब 2 हफ्ते में सबसे ज्यादा बात पुष्पेंद्र नाम के एक लड़के से हुई थी. जांच में सामने आया कि मृतक की बेटी का जिस लड़के से अफेयर चल रहा था, उसे रविदत्त ने पीटा था. जिस युवक से मृतक की बेटी लगातार बात कर रही थी वह उसके बॉयफ्रेंड का दोस्त था. जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह ज्यादा देर टिक नहीं पाई और पुलिस को सच बता दिया.

पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि हत्या के लिए मृतक की छोटी बेटी ने पुष्पेंद्र को मनाया था और इसके लिए उसने पैसों और उसके साथ अफेयर की बात कही थी. हत्या वाली रात मृतक की बेटी ने आरोपी युवक को पहले ही घर के अंदर दाखिल करवा दिया था और जब सो गए तो वह हत्या कर के फरार हो गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next