एप डाउनलोड करें

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच में जिला उपा. अभिषेक शर्मा, उपा. पंकज मेनारिया, कोषाध्‍यक्ष कपिल नागदा मनोनित

मध्य प्रदेश Published by: Pandit Jitendra Vyas...✍ Updated Wed, 24 Jul 2019 03:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● सिंगोली तहसील अध्‍यक्ष संतोष गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी मोहन नागदा व सह-मीडिया प्रभारी दिनेश मेनारिया नियुक्त

नीमच। मध्‍यप्रदेश के अधिमान्‍य संगठन मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन की नवीन कार्यकारणी मंगलवार को गठित हुई ।मध्यप्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो हमेशा मझोले पत्रकारों के हित में कार्य करते हुए हमेशा संघर्षशील रहा। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ ऐसा संगठन है जो हमेशा से पत्रकारों के हित में पत्रकारों की बात रखता आ रहा है ।

संगठन को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली शाह ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर पाठक के निर्देशानुसार व न्यूज 18 के जिला ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन की सहमति से जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। कार्यकारणी के गठन की घोषणा आज दोपहर करीब 1 बजे वॉईस ऑफ एमपी पर किया गया। इस दौरान शहर के वरिष्‍ठ पत्रकार मुस्‍तफा हुसैन द्वारा मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन की विशेषताओं के संबंध में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्‍यों को विस्तार से जानकारी दी गई, उन्होंने कहा की यह संगठन उस महान पत्रकार ने खड़ा किया है। जो आज हमारे बीच नहीं है, उन्होंने पत्रकारों के लिए उम्र भर संघर्ष किया और लड़ते रहे, हम सब मिलकर ब्रह्मलीन श्री अतुल पाठक जी की इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। में पत्रकारों की हर विपदा में साथ हुं पत्रकार कोई भी हो, किसी भी संगठन का हम उसके साथ खड़े है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के करकमलों से सभी को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये। नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया।

● कार्यकारिणी का गठन

कार्यकारणी में सर्वश्री जिलाध्‍यक्ष मुश्‍ताक अली शाह, जिला उपाध्‍यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्‍यक्ष रूपेश शक्‍तावत, उपाध्‍यक्ष विकास राव शिंदे, उपाध्‍यक्ष पंकज मेनारिया, सचिव राजेश भंडारी, सह-सचिव दिनेश वीरवाल, जिला महामंत्री मनीष चांदना, महामंत्री राजेंद्रसिंह राठौर, महामंत्री परमजित सिहं फौजी, कोषाध्‍यक्ष कपिल नागदा, नीमच तहसील अध्‍यक्ष महेंद्र अहीर (प्‍यासा), जीरन तहसील अध्‍यक्ष आजाद मंसूरी, मनासा तहसील अध्‍यक्ष बद्रीलाल गुर्जर, जावद तहसील अध्‍यक्ष प्रशांत पुरोहित, सिंगोली तहसील अध्‍यक्ष संतोष गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी मोहन नागदा व सह-मीडिया प्रभारी दिनेश मेनारिया को मनोनित किया। वहीं कार्यकारणी सदस्‍य में अंकित जैन, सोनू भाद्ववाज, दीपक बैरागी, नौशाद अली, कासिम मंसूरी व संजय अठवानी को मनोनित किया।


● पालीवाल वाणी ब्यूरो-पंड़ित जितेन्द्र व्यास... ✍ 
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next