एप डाउनलोड करें

समाजसेवी श्री जितेंद्र चौहान के जन्मदिन पर चिकित्सालय में मरीजों को फलाहार वितरण

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 02 Jun 2023 11:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अलीराजपुर :

समाजसेवी श्री जितेंद्र चौहान के जन्मदिन पर चिकित्सालय में फलाहार का वितरण किया गया. अलीराजपुर जयस जिला उपाध्यक्ष श्री अरविंद कनेश के नेतृत्व में जयस के कार्यकर्ता श्री जितेंद्र चौहान के जन्मदिवस पर ज़िला अस्पताल आलीराजपुर के बालशक्ति वार्ड और प्रसुति वार्ड में  फलाहार (केले) का वितररण कर धूमधाम से मनाया गया. जिससे अस्पताल के बालको एवं मातृशक्ति में प्रसन्नता के भाव दिखाई दिए. 

सामाजिक कार्यकर्ता श्री जितेंद्र चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर सर्वश्री अरविंद कनेश, विक्रम बामनिया (ACS), जिला अध्यक्ष विजय कनेश, देवा कनेश, निलेश राठवा, सनी भाई, भारत भाई, आकाश, मनीष भाई, रितेश चौहान, कमलेश, उमंग, विजेश, आदि साथियों ने जन्मदिवस की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next