एप डाउनलोड करें

बोर्ड परीक्षा में जुबेरिया कुरैशी के प्रथम आने पर कलेक्टर ने किया सम्मान

मध्य प्रदेश Published by: रिजवान खान Updated Sun, 01 May 2022 03:58 AM
विज्ञापन
बोर्ड परीक्षा में जुबेरिया कुरैशी के प्रथम आने पर कलेक्टर ने किया सम्मान
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आलीराजपुर (रिजवान खान...) : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गत दिनों जारी हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी स्कूल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के बच्चों ने बडी उपलब्धि प्राप्त की। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में डान बास्को एकेडमी अलीराजपुर की होनहार और प्रतिभाशाली छात्रा जुवेरिया कुरैशी पिता इसरार कुरैशी ने प्राप्तांक 500 मे से 486 अंक प्राप्त कर 97.2 प्रतिषत अंक हासिल कर जिलेभर मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जुवेरिया कुरैशी की इस उपलब्धि पर कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जुवेरिया कुरैशी का पुष्पमाला से सम्मान करते हुए मिठाई खिलाकर प्रमाण-पत्र एवं प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। नगर के विभिन्न समाजजनो ने छात्रा जुवेरिया कुरैशी को बधाईयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। जुवेरिया कुरैशी की इस सफलता से मुस्लिम समाज के साथ-साथ नगर भी गौरवमयी हुआ है। समाजजनो मे हर्ष की लहर है ओर बधाईयां दी है। जुवेरिया कुरैशी की सफलता पर मुस्लिम समाज के शहर काजी सैयद अफजल मियां, प्रभारी शहर काजी सेयद हनिफ मियां, साबीर बाबा, सानी मकरानी, पत्रकार रफीक कुरैशी दस्तक, जुबेर निजामी, ईरशाद मंसुरी, हाजी आरीफ ब्लौच, हाजी समद मुगल, षायर सिराज तन्हा, मोहम्मद हुसेन पाकिजा, षाकिर अली रुबी, एडवोकट जुनेद कुरैशी, डाँ, शकिल षैख, अरशद मुगल आदि ने मुबारकबाद पेशकर उज्जवल भविष्य की दुआंए की है. 

फोटो-जुवेरिया कुरैषी का सम्मान करते हुए कलेक्टर। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next