एप डाउनलोड करें

सीएम शिवराज बोले, मामा सिर्फ जेल नहीं भेजेगा, तुम्हारी जिंदगी तबाह कर दूंगा

मध्य प्रदेश Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Mon, 11 Apr 2022 10:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार फिर एंग्री अवतार में दिखाई दिए. उन्होंने मंच से दुराचारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी तरफ आंख भी उठा कर देखी तो मामा सिर्फ जेल नहीं भेजेगा, तुम्हारी जिंदगी तबाह कर देगा. उन्होंने बेटियों के लिए चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं को फिर दोहराया, उन्होंने कहा कि पढ़ाई से लेकर शादी तक सब मामा ही कराएगा, चिंता मत करना. उन्होंने बेटों से भी कहा कि खूब पढ़ाई करो मामा सबकी फ़ीस देगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पन्ना पहुंचे उन्होंने यहाँ बनौली गांव में कुआं ताल महोत्सव का शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कन्या पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये बेटियां देवियां है और जिस धरती पर मां-बहन और बेटियों की इज्जत नहीं होगी, वह धरती और देश कभी सुखी नहीं रह सकता.

सीएम शिवराज ने दुष्कर्म और महिल अत्याचार करने वालों को एक बार फिर मंच से चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि मैं मैया के दरबार में कह रहा हूँ कि किसी मां, बहन, बेटी की तरफ अगर गलत नजर उठी तो दुराचारियों मामा केवल जेल नहीं भेजेगा, तुम्हारी जिंदगी तबाह कर देगा, मकान, दुकान कुछ भी नहीं बचेगा. गुंडे बदमाश, दंगाई सब कुचले जा रहे है, ये जनता की सरकार है, माई की कृपा है ये सरकार दुष्टों का दलन करेगी और सज्जनों का उद्धार करेगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next