बुरहानपुर। विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी ने बुरहानपुर प्रवास कर मौसम की मार से केले की फसल को हुए नुकसान का मुआयना किया था और केला किसानों को राहत राशि में वृद्धि करके अधिकतम एक लाख रूपए प्रति हेक्टेयर की राहत राशि प्रदान करने की घोषणा भी की थी। मुख्यमंत्री जी की घोषणा की पूर्ति हेतु राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है और यह विषय निर्णय हेतु शीघ्र ही मंत्री परिषद के विचारार्थ आएगा। यह जानकारी प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने दी।
श्रीमती चिटनिस ने पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी को तकनीकी पहलुओं के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया था जिस पर कार्यवाही शासन स्तर पर प्रचलित है। मुख्यमंत्री जी की घोषणा की पूर्ति के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र के खण्ड 6 में संशोधन करना होगा और इसके लिए शासन प्रस्ताव तैयार कर रहा है जो शीघ्र ही मंत्री परिषद की बैठक के समक्ष निर्णय हेतु रखा जाएगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री जी किसानों के दुःख दर्द को समझते हैं और किसानों का विषय आते ही अत्यंत संवेदनशीलता से निर्णय लेते हैं। उन्होंने बुरहानपुर के किसानों से अपील की है कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा की पूर्ति को लेकर कोई संशय अपने मन में न रखें, मुख्यमंत्री जी अपनी घोषणा के पूर्ति के लिए संकल्पित हैं और किसानों को इसका लाभ जल्दी ही मिलेगा।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो- मिर्जा राहत बेग
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...