एप डाउनलोड करें

पांच लोगों के जघन्य हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी : तब तक ट्रायल पर हाई कोर्ट का स्टे

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 30 Jul 2022 10:15 PM
विज्ञापन
पांच लोगों के जघन्य हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी : तब तक ट्रायल पर हाई कोर्ट का स्टे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नेमावर : देवास जिले के नेमावर में बीते वर्ष मई में हुए पांच लोगों के जघन्य हत्याकांड की जांच शासन द्वारा पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपी. बीते वर्ष 13 मई 2021 को दो नाबालिग भाई-बहन सहित 5 लोगों की हत्या की गई थी. आरोपियों ने बच्ची के साथ बलात्कार कर सभी शव जमीन में दफना दिए थे.

उक्त मामले में थाना नेमावर द्वारा आरोपियों को पकड़ धारा 363, 306, 364, 376, 376(2) एक्स एन के तहत मामला दर्ज किया गया व चालान देवास न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था. मामले की सीबीआई जांच के आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए गए थे परंतु पुलिस द्वारा ट्रायल कोर्ट में चालान प्रस्तुत कर दिया गया था. सीबीआई द्वारा जांच किए जाने तक प्रकरण में स्थगन हेतु एवं आर्टिकल लेने के लिए जिला कोर्ट में आवेदन किया था जोकि खारिज हो गया था.

इसी को ध्यान रखते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई. जो न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा मंजूर की गई एवं जब तक सीबीआई द्वारा जाँच पूरी नही होती तब तक ट्रायल पर स्थगन कर आर्टिकल सीबीआई को देने के आदेश किए गये. भारत  सरकार के सीबीआई अधिवक्ता कुशल गोयल द्वारा प्रकरण में पैरवी कर तर्क रखे गये. संभवत यह पहला मामला है, जिसमें इस प्रकार का निर्णय सुनाया गया.

यहां था पूरा प्रकरण : किस प्रकार घटना को अंजाम दिया

देवास : देवास जिले के नेमावर में हुए एक ही परिवार के पांच लोगों के हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूरे परिवार की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी और एक एक कर सभी को मौत के घाट उतारने के बाद उनके शवों को दफना दिया था. वहीं मामले के खुलासे के बाद से ही हत्यारों को फांसी की मांग की जा रही है. शहर भर में लोग इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठा रहे हैं. विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओं व पीड़ित परिवार ने इंदौर-बैतूल हाइवे पर थाने के सामने चक्काजाम भी किया.

बड़ा खुलासा : 8 दिन पहले ही खोद दी थी कब्र

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि हत्या का मुख्य कारण परिवार की एक युवती का अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना व उसकी मंगेतर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना था. जब युवती ने ऐसा किया तो आरोपी ने उसके पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची और घटना से करीब 8 दिन पहले ही अपने खेत पर 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवा लिया था. 13 मई 2021 को सबसे पहले आरोपी सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने प्रेमिका को शादी की बात करने के बहाने से मिलने बुलाया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने लड़की के परिवार के सदस्यों को एक-एक बुलाया और उनकी भी हत्या करते हुए उनके शवों को गड्ढे में दफनाते गए. पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुरेंद्र सिंह राजपूत, उसका भाई वीरेंद्रसिंह राजपूत, विवेक तिवारी, राजकुमार, मनोज कोरकू, करण कोरकू के साथ ही युवती के मोबाइल का उपयोग करने वाले राकेश निमोरे जिला खंडवा शामिल हैं. आरोपी राकेश ही अलग-अलग स्थानों से युवती के मोबाइल से सोशल मीडिया पर परिवार की सलामती के संदेश पोस्ट करता था, इसी से पुलिस गुमराह होती रही और खुलासा डेढ़ माह के बाद हो पाया.

तीनों युवतियों के शव मिले थे निर्वस्त्र

मंगलवार शाम को जब पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से खेत में खुदाई करके शव निकाले थे तब तीनों युवतियों के शव निर्वस्त्र मिले थे. ऐसे में उनके साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही थी लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में ऐसा कुछ नहीं बताया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी. कपड़े उतारने का मकसद नमक, यूरिया के माध्यम से शवों को जल्दी गलाने का हो सकता है.

यह था जघन्य हत्याकांड

नेमावर में रहने वाले कास्ते परिवार के पांच सदस्य ममताबाई पति मोहनलाल कास्ते (45) उनकी दो बेटी रूपाली (21), दीपाली (14) व परिवार के दो अन्य सदस्य ममताबाई की देवरानी के बच्चे पूजा पिता रवि ओसवाल (15) व भाई पवन ओसवाल (14) एक साथ 13 मई 2021 को लापता हो गए थे. मामले में नेमावर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. इसके बाद मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कुछ युवकों को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की गई. इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने और उनके शव नेमावर के पास ही खेत में गाड़ने का पता चला. मंगलवार शाम को पुलिस ने खाई पार क्षेत्र में वार्ड-14 के पास स्थित हुकुम सिंह के खेत पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई कराई तो एक एक कर पांचों सदस्यों के नरकंकाल बरामद हुए थे. शवों को जमीन में 10 फीट नीचे गाड़ा गया था और ऊपर से शवों पर नमक-यूरिया डाला गया था जिसके कारण कि शव जल्दी गल जाएं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next