दतिया. मध्यप्रदेश के दतिया में बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा, सेवढ़ा में जुआ, सट्टा और लूट की वारदातों से हालात खराब हो गए हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। मैं पुलिस की इस कार्यशैली के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा और धरना दूंगा।
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सेवढ़ा में जुआ, सट्टा और लूट की वारदों से हालात बिगड़ गए हैं. पुलिस सिर्फ तमाशा देख रही है. मैं इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा और धरना दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सीएम मोहन से भी मिलूंगा.
बीजेपी विधायक अग्रवाल शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को सेवढ़ा के वार्ड क्रमांक 7 निवासी गौरव शिवहरे (28) के घर पहुंचे थे। गौरव ने दो दिन पहले जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। बताते हैं, गौरव मोबाइल की दुकान चलाता था और जुए-सट्टे में पैसा हारकर कर्ज में डूबने के कारण टेंशन में था। इसी के कारण उसने खुदकुशी कर ली।