अमेरिका.
अमेरिकी अदालतों की ओर से टैरिफ के फैसले को पलटे जाने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर टैरिफ को हटाया जाता है तो अमेरिका में 1929 जैसी महामंदी आ सकती है। ट्रंप का यह बयान कुछ देशों पर टैरिफ लगाने के ठीक बाद आया।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर अदालत ने टैरिफ के खिलाफ फैसला सुनाया, तो अमेरिका में 1929 जैसी महामंदी आ सकती है। यह मामला US कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट में चल रही है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "टैरिफ की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फायदा हो रहा है। शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर है और अरबों डॉलर अमेरिका में आ रहे हैं।"
ट्रंप का मानना है कि टैरिफ से अमेरिका में घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और इससे सरकार को आयकर की जगह कमाई का दूसरा जरिया मिलेगा। उन्होंने लिखा, "अगर कोई रेडिकल वामपंथी अदालत हमारे खिलाफ फैसला देती है, तो हम कभी भी इन पैसों और समृद्धि की भरपाई नहीं कर पाएंगे।"